अधिकारियों/कर्मचारियों के 3 वर्ष से एक ही स्थान पर रहने पर स्थान परिवर्तन हेतु | For Change of Location if Officer/Employees Stay at the Same Place for 3 Years – तीन (3) वर्ष से अधिक एक ही स्थान पर पदस्थापित अधिकारियों / कर्मचारियों के स्थान परिवर्तन करने के संबंध में अतिरिक्त मु० सचिव स्कूल शिक्षा पुस्तकालय पंचायती राज प्रा०शि० के जारी परिपत्र प० 17 (30) शिक्षा-2/2021 जयपुर दिनांक 11.04.2022 के अनुसार दिनांक 30.04.2022 तक कार्यवाही कर पालना रिपोर्ट इस कार्यालय के पत्र दिनांक 13.04.2022 को विभाग की मेल आई डी sogad2015@gmail.com पर पालना रिपोर्ट मांगी गई थी जो आज दिनांक तक अप्राप्त हैं। पालना रिपोर्ट आज दिनांक 05.05.2022 को सांय 05.00 बजे तक आवश्यक रूप से भिजवायें।

Leave a Reply