How To Feed ACP In Shala Darpan – शाला दर्पण पोर्टल पर आपके अधीनस्थ कर्मचारियों के एसीपी विवरण संबंधी सूचना का मॉडयूल प्रारंभ कर दिया गया हैं । उक्त सूचनाओं को आज ही पोर्टल पर पूर्ण करने की कार्यवाही करें । इस कार्य की मॉनिटरिंग स्वयं निदेशक महोदय कर रहे हैं । अतः इस कार्य को अविलम्ब पूर्ण करवाकर अधोहस्ताक्षरकर्ता को सूचित करें । इस कार्य को पूर्ण करने के उपरांत ही कार्यालय छोड़े । यदि किसी अपरिहार्य कारणवश उक्त कार्य पूर्ण नहीं हो पाता है तो रविवार को कार्यालय खोलकर उक्त कार्य पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें । यदि उक्त कार्य के पूर्ण न होने के कारण किसी कार्मिक की एसीपी बकाया रहती हैं तो इसकी समस्त जिम्मेदारी सबंधित संस्था प्रधान की होगी ।

एसीपी टैब में समस्त प्रविष्टियों के बिन्दु –
- किसी भी कार्मिक के नाम पर क्लिक करते ही उपरोक्तानुसार पोप दृ अप विंडो प्रदर्शित होगी । जिसमें उस कार्मिक के स्थाईकरण तथा देय तीन एसीपी के संबंध में विवरण भरकर सेव करना है ।
- समस्त कार्मिकों के उपर्युक्त चारों विवरण भरे जाने अनिवार्य है । कार्मिक की अंतिम सीधी भर्ती से नियुक्ति तिथि से नियमानुसार गणना करते हुये देय आगामी एसीपी की तिथियां भी आज की स्थिति के अनुसार भर दी जावे जिनमें भविष्य में परिवर्तन के अनुसार अपडेट किया जा सकेगा ।
- स्थायीकरण ध् एसीपी हो जाने की स्थिति में ल्म्ै का चयन करने पर आदेश दिनांक इन्द्राज करने का विकल्प मिलेगा ए जिसमें आदेश की दिनांक दर्ज करें ।
Leave a Reply