How To Update On Shala Darpan – शालादर्पण पोर्टल पर समस्त राजकीय विद्यालयों के लिए विभिन्न मॉडयूल्स में फिडिंग का कार्यप्रगति पर है लेकिन बहुत से विद्यालयों ने इनकी फिडिंग का कार्य नहीं किया है । GIS ( Geographic Information System ) सत्यापन एवं विद्यालय नाम अद्यतन करने सम्बन्धित मॉड्यूल्स लम्बे समय से चल रहें है लेकिन आज दिनांक तक उक्त मॉड्यूल्स में प्रविष्टि शत – प्रतिशत नही हुई है । वर्तमान में शालादर्पण पोर्टल पर विद्यालय लॉगिन करते ही निम्नलिखित मॉड्यूल्स के लिंक प्रदर्शित होते है जिस पर क्लिक करते ही संबंधित मॉडयूल में अपडेशन / इन्द्राज का कार्य किया जा सकता है । अतः निम्नलिखित मॉड्यूल्स का अपडेशन / इन्दाज का कार्य अविलम्ब करना सुनिश्चित करे

How To Update On Shala Darpan :
1 . GIS ( Geographic Information System ) – विद्यालय के निर्देशांक का इन्द्राज किया जाना है । इस हेतु पूर्व में समय – समय पर निर्देशित किया जा चुका है ।
2 . Board Performance Initiative Review – बोर्ड परीक्षा परिणाम उन्नयन योजना – 2020 हेतु _ _ _ _ विद्यालय द्वारा कि जा रहे कार्यो के संबंध में सूचना ।
3 . ACP Pendency Reprot – संस्था प्रधान / PEEO द्वारा अपने अधीनस्थ समस्त कार्मिकों को देय तीनों एसीपी तथा स्थाईकरण की सूचना का मॉड्यूल में इन्द्राज किया जाना है ।
4 . Staff Dally Attendance – विद्यालय के समस्त कार्मिकों की प्रतिदिन की उपस्थिति का । इन्द्राज प्रतिदिन किया जाना है ।
5 . Update School Name ( As Per Department Norms ) – विद्यालय के नाम का अपडेशन विभागीय नियमों के अनुसार करते हुए किया जाना है । इस हेतु पूर्व में समय – समय । निर्देशित किया जा चुका है ।
Leave a Reply