भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी जितना अच्छा पिच पर खेलते थे, उतना ही बखूबी अब वे अपने खेतों में कमाल दिखा रहे हैं। आए-दिन माही के बारे में खबर आती रहती हैं कि उन्होंने किसानी में फलां काम किया। धोनी अपने फार्म हाउस में लगातार प्रयोग कर रहे हैं। वे जैविक खेती को बढ़ावा देने के साथ अच्छी नस्ल की गायें पैदा करने में भी लगे हुए हैं। हाल में वे मध्य प्रदेश के झाबुआ की पहचान कड़कनाथ मुर्गा को पालने की वजह से चर्चा में आए थे। इस समय वे स्ट्रॉबैरी की खेती को लेकर सुर्खियों में हैं।धोनी ने अनानास, पपीता, अमरूद, टमाटर, लौकी, मटर, तरबूत, फूलगोभी और आम की फसल में सफलता हासिल करने के बाद स्ट्रॉबैरी में किस्मत आजमाई है। वे इसमें भी सफल हुए हैं।
फार्म हाऊस की अन्य विशषताए
ईजा में सिर्फ सब्जियां ही नहीं उगाई जा रही हैं। यहां डेयरी भी है तो कड़कनाथ मुर्गे की भी व्यवस्था हो रही है। धोनी के फार्म हाउस का प्रबंधन देखने वाले कुणाल गौरव बताते हैं कि यहां से शहर के कई इलाकों में दूध की भी आपूर्ति होती है। ईजा फार्म हाउस में साहिवाल, एचएफ और लोकल देसी नस्ल की 73 गायें हैं। यहां अभी करीब 38 एकड़ में खेती हो रही है। सवा एकड़ में तो सिर्फ स्ट्रॉबेरी लगाई गई है। यहां की जैविक सब्जियों की दुबई सप्लाई करने की योजना है। कुणाल के अनुसार, कड़कनाथ मुर्गा भी जल्दी ही इस फार्म हाउस में आ जाएगा। कड़कनाथ मुर्गे की खासियत है कि यह औषधीय गुणों से भरपूर होता है- लो फैट, हाई प्रोटीन, लो कोलेस्ट्रॉल। मध्य प्रदेश के झाबुआ से दो हजार कड़कनाथ चूजे का आर्डर किया गया था। सप्लाई होने से पहले ही बर्ड फ्लू के कारण सप्लाई का मामला फिलहाल फंस गया है।
महेंद्र सिंह धोनी का नाम, दुनियां भर के महान क्रिकेटरों में गिना जाता है,और आज ये एक कामयाब खिलाड़ी हैं. लेकिन क्रिकेटर बनने की राह धोनी के लिए इतनी आसान नहीं थी और एक साधारण इंसान से महान क्रिकेटर बनने के लिए इन्हें अपने जीवन में काफी संघर्ष करना पड़ा था.
धोनी ने क्रिकेट खेलने की शुरुआत अपने स्कूलों के दिनों से ही कर दी थी, लेकिन इंडियन टीम का हिस्सा बनने में इनको कई साल लग गए . लेकिन जैसे ही धोनी को हमारे देश की ओर से खेलने का मौका मिला, तो इन्होंने इस मौके का बखूबी उपयोग किया और धीरे-धीरे से अपने आपको को क्रिकेट की दुनिया में स्थापित कर लिया.
Also Read-
Contents
Virat Kohli Phone Number, House Address, Email ID
Yuvraj Singh Contact Details, Cricket Academy, Foundation
Hardik Pandya Contact Details, Address, Email ID
Sourav Ganguly Phone Number, Address, Email ID
Gautam Gambhir Contact Number, Address, Email ID
Rishabh Pant Phone Number, Whatsapp Number, Email ID
Rashid Khan Contact Number, Email ID
Dhoni Contact Number, Email ID, House Address
धोनी द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड (Mahendra Singh Dhoni (MS Dhoni)Records in hindi)
- धोनी पहले ऐसे भारतीय विकेटकीपर हैं जिन्होंने टेस्ट मैचों में कुल 4,000 रन बनाए हुए हैं. इनसे पहले किसी भी भारतीय विकेटकीपर ने इतने रन नहीं बनाए थे.
- भारतीय टीम ने धोनी की कॅप्टेन्सी के अंदर रहते हुए कुल 27 टेस्ट मैच जीत हुए हैं, जिसके साथ ही धोनी के नाम सबसे सफल भारतीय टेस्ट कप्तान होना का रिकॉर्ड है.
- इनकी कप्तानी के दौरान भारतीय टीम ने निम्नलिखित वर्ल्ड कप जीते थे, जिसके साथ ही ये पहले ऐसे कप्तान बन गए हैं, जिसने सभी प्रकार के आईसीसी टूर्नामेंट कप जीत रखे हैं.
आईसीसी टूर्नामेंट | किस साल जीता कप |
टी-20 वर्ल्ड कप | 2007 |
ओडीआई वर्ल्डकप | 2011 |
चैंपियंस ट्रॉफी | 2013 |
इन्होंने कप्तान के रूप में कुल 331 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और ये पहले ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेले हैं.इन्होने इंटरनेशनल मैचों में 204 छक्के मारे हैं जिसके साथ ही सबसे अधिक छक्के मरने वाले कप्तान का खिताब भी अपने नाम किया हैं.कैप्टन के रूप में सबसे अधिक टी 20 मैचों जीतने का कीर्तिमान भी धोनी के नाम ही है.
महेंद्र सिंह धोनी को मिले अवार्ड (Awards and Achievement)
- महेंद्र सिंह धोनी को साल 2007 में इंडिया गवर्नमेंट ने राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड दिया था जो कि खेल की दुनिया में दिया जाने वाला शीर्ष अवार्ड है.
- धोनी को साल 2009 में पद्म श्री अवार्ड और साल 2018 में पद्म भूषण से भी इंडिया की गवर्नमेंट द्वारा नवाजा गया है.
- साल 2011 में धोनी को डी मोंटफोर्ट विश्वविद्यालय (De Montfort University) द्वारा मानद डॉक्टरेट की डिग्री दी गई थी. इसके अलावा धोनी ने दो बार आईसीसी ओडीआई प्लेयर ऑफ दी ईयर, मैन ऑफ दी मैच और मैन ऑफ दी सीरीज अवॉर्ड भी जीत रखे हैं.
Leave a Reply