आवासीय विद्यालय में प्रतिनियुक्ति के संबंध में | Regarding Deputation in Residential School – सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के नियंत्रणाधीन राईस द्वारा संचालित 33 आवासीय विद्यालयों में रिक्त शैक्षणिक पदों पर प्रतिनियुक्ति किये जाने के संबंध में “राजस्थान सेवा नियम 1951 के नियम-144 “क” के तहत एक वर्ष के लिए उनके नाम के सम्मुख कॉलम संख्या 6 में अंकित आवासीय विद्यालयों में किये जाने की एतदद्वारा अनुमति प्रदान की जाती है। कृपया नियमानुसार प्रतिनियुक्ति आदेश जारी कर प्रति इस विभाग को भिजवाने का श्रम करावे





Leave a Reply