DIKSHA ECCE/Mentor Teachers online Trainings के संबंध में | Regarding DIKSHA ECCE/Mentor Teachers Online Trainings – वार्षिक कार्य योजना एवं बजट 2021-22 (आवर्ती मद) में अनुमोदित गतिविधि- DIKSHA ECCE/Mentor Teachers online Teacher Trainings के संबंध में विशेष निर्देश दिये गये हैं
संलग्न शाला दर्पण की आदिनांक मॉनीटरिंग रिपोर्ट के अनुसार राज्य में 15,424 प्रशिक्षणार्थीयों द्वारा विषयान्तर्गत उल्लेखित कोर्स के प्रशिक्षण हेतु Enroll किया गया है तथा 7.727 द्वारा प्रशिक्षण पूर्ण कर प्रमाण पत्र डाउनलोड किए गए हैं, जो प्रगति संतोषजनक नहीं है। पुनः उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के दीक्षा पोर्टल के माध्यम से उक्त प्रशिक्षण को दिनांक 17.05.2022 तक अनिवार्यतः शत-प्रतिशत पूर्ण किया जाना है। अन्तिम तिथि उपरांत उक्त प्रशिक्षण मॉड्यूल दीक्षा पोर्टल पर उपलब्ध नहीं रहेगा, जिस स्थिति में अधीनस्थ क्षेत्र में नामित मेन्टॉर टीचर द्वारा शत-प्रतिशत प्रशिक्षण पूर्ण नहीं किए जाने संबंधी समस्त उत्तरदायित्व आपका होगा।
अतः उक्त वस्तुस्थिति के परिप्रेक्ष्य में पुनः निर्देशित किया जाता है कि अपने अधीनस्थ क्षेत्र के समस्त प्रशिक्षणार्थी (नामित मेन्टॉर टीचर) द्वारा उक्त प्रशिक्षण निर्धारित समयावधि दिनांक 17.05.2022 तक अनिवार्यतः शत-प्रतिशत पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित कराये एवं तदनुसार जिले का समेकित दीक्षा ईसीसीई / मेन्टॉर टीचर ऑनलाइन प्रशिक्षण पूर्णता प्रमाण-पत्र (संलग्न प्रारूप के कार्यालय को दिनांक 20.05.2022 तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

दीक्षा – ईसीसीई / मेन्टॉर टीचर ऑनलाइन प्रशिक्षण 2021-22 पूर्णता प्रमाण-पत्र –

Mentor Teacher Training Report Dated 06/05/2022 :

Leave a Reply