महात्मा गांधी (अंग्रेजी माध्यम) विद्यालय प्रकोष्ठ गठन किए जाने बाबत् | Regarding formation of Mahatma Gandhi (English Medium) School Cell – राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजना महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) के प्रभावी प्रबोधन हेतु विभिन्न कार्यालयों में महात्मा गांधी (अंग्रेजी माध्यम) विद्यालय प्रकोष्ठ गठन किए जाने बाबत्।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ती के अवसर पर राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजना “महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम)” का प्रारम्भ किया गया। राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थी वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा कर सके व इन विद्यालयों को जिलों एवं ब्लॉक में उत्कृष्टता का केन्द्र (Center of Excellence) के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से राज्य सरकार के प्रासंगिक पत्रानुसार राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद, जयपुर द्वारा इनके प्रबोधन एवं प्रभावी पर्यवेक्षण हेतु ऑनलाइन एम.आई.एस. ( शाला दर्पण) विकसित किया जायेगा एवं राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद, जयपुर स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूलों के साथ-साथ “महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम)” को भी परिवीक्षण, प्रबोधन एवं संसाधनों की उपलब्धता भी सुनिश्चित करेगी।
जिला एवं ब्लॉक स्तर पर क्रमशः जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रबोधन के लिए पदेन उत्तरदायी होंगे। उक्त क्रम में निम्नलिखित कार्यवाही की जानी अपेक्षित है:
महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) के प्रबोधन, प्रभावी पर्यवेक्षण एवं अकादमिक सम्बलन हेतु राज्य के समस्त संभाग के संयुक्त निदेशक (स्कूल शिक्षा), मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय स्तर पर महात्मा गांधी (अंग्रेजी माध्यम) विद्यालय प्रकोष्ठ का गठन करेंगे।
जिला एवं ब्लॉक के समस्त कार्यालय नवगठित महात्मा गांधी (अंग्रेजी माध्यम) विद्यालय प्रकोष्ठ के प्रभावी संचालन हेतु एक अधिकारी व एक लिपिक को नामित कर सूचना आगामी तीन दिवस में अपने समाग के संयुक्त निदेशक (स्कूल शिक्षा) कार्यालय को प्रेषित करेंगे। समस्त सयुक्त निदेशक (स्कूल शिक्षा) अपने कार्यालय की एवं अधीनस्थ कार्यालयों की सूचना समेकित कर इस अनुभाग की ई-मेल आईडी mggsestablishment@gmail.com पर पीडीएफ एवं सॉफ्ट कॉपी में font devlys010 में प्रेषित करेंगें।
सूचना का प्रारूप :
क्र. स. | संभाग | कार्यालय का नाम | प्रभारी अधिकारियों का नाम व मोबाइल नंबर | पदनाम | लिपिक का नाम व मोबाइल नंबर |

Leave a Reply