Commitment Control System Traning के सम्बन्ध में | Related to Commitment Control System Training – Commitment Control System Traning के अर्न्तगत User (Maker and Approver ) Creation / Updation करने एवं Committment Registration की फिडिंग SSO ID से CCS Portal पर करने बाबत।
प्रासंगिक वित्त विभाग के परिपत्र एव इस कार्यालय के समसंख्यक पत्रों दिनांक त्र दिनांक 08.03 202141c0mmitment Control System (CCS) के 08.03.2021, 15.03.2021, 06.04.2021, 30.06.2021, 06.08. 2021, 08.09.2021 एवं 31.01.2022 तहत User Create एवं Committment Entry करने तथा नियमित रूप से बताए गए Link से जुड़कर Training लेने हेतु लिखा गया था तदुपरान्त भी System पर Committment Entry की प्रगति संतोषजनक नहीं है जो कि वित्त विभाग राजस्थान सरकार तथा इस कार्यालय के निर्देशों की स्पष्ट अवहेलना है अतः कार्य की गम्भीरता को देखते हुए इस सम्बन्ध में निम्न निर्देश दिए जाते है

1. जिन आहरण वितरण अधिकारियों द्वारा अभी तक CCS पर User Creation and Authorization नहीं करवाया गया है, वे Commitment Control System पर User Creation and Authorization के लिए नीचे लिखे लिंक पर Google Form उपलब्ध करवाया गया है, को भरकर तुरन्त Submit करावे ताकि CCS विभाग द्वारा User Creation किया जा सके।https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSfVpscSs0ImMCytq af1pTCYWs9omMPjWK9TaurSE1Kz-r-20/viewform
2. रजिस्ट्रेशन के पश्चात् आपके कार्यालय की विभिन्न लेखामदों में मांग मुख्य शीर्षवार Committment Entry 1. (Employee Salary, TA, Medical) एवं (Other/ Office Expenses OE, RRT, Liveries etc.) Committment Registration Menu से शत प्रतिशत इन्द्राज करवाना सुनिश्चित करावे।
3. इस कार्य का ऑन-लाईन प्रशिक्षण https://meet.google.com/udp-eqfb-ntr लिक पर प्रतिदिन सुबह 11:00 बजे से 01:00 बजे तक उपलब्ध है, जिसको आपको एवं नामित कार्मिक के द्वारा लिया जाना अनिवार्य है।
इस कार्य में किसी प्रकार की समस्या निराकरण अथवा अधिक जानकारी हेतु CCS Helpline Mobile Number +91-7742920867 पर कार्यालय समय में सम्पर्क किया जा सकता है । इस सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की शिथिलता के लिये विभागीय कार्यवाही प्रारम्भ की जा सकती है ।

Leave a Reply